बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर बच्चों ने लिया संकल्प
नालंदा संवाददाता: आज विश्व में सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण का गिरता स्तर है। पर्यावरण व जैवविविधता के संरक्षण व संवर्द्धन को लेकर दुनियां भर में प्रयास किए जा रहे हैं।लेकिन इंसान की विकास वादी सोच के कारण यह समस्या आए दिन विकराल होती जा रही है। इसके लिए हम सब को मिलकर सहयोग व प्रयास करने की जरूरत है। ये बातें बुधवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरपुर (नालंदा) में पर्यावरण व जैवविविधता के संरक्षण व संवर्द्धन हेतु बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम में गौरैया विहग फाउंडेशन के संस्थापक राजीव रंजन पाण्डेय ने कही।
स्कूल के प्राचार्य आलोक कुमार ने कहा कि इसकी शुरुआत हमें बच्चों से करनी होगी क्योंकि बच्चे हीं कल के भविष्य हैं। इसके साथ हीं शिक्षको की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण से जुड़ी कुछ सीख अवश्य दें,ताकि वे जहां भी जाएं अपने संस्कार को लेकर जाएं। आज दिन हम सभी पर्यावरण सुरक्षा के लिए संकल्प लेते है और अपने जीवन एक पेड़ अवश्य लगाएं।
इस मौके पर शिक्षक उमेश प्रसाद,मनोज कुमार,सुंदर मणि,कुमारी पूनम,चिंता सिन्हा,कविता सुमन,कंकलता के अलाबे सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!