निजी स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, मौके पर शिक्षक लोग भी मौजूद
रोहतास नोखा से मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास)।सं. देश की आजादी के 75 वें सालगिरह को अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है । इसके तहत पूरे देश भर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को आजादी के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है । स्कूली बच्चे तिरंगा यात्रा निकाल रहे हें । इसी के तहत शनिवार को स्थानीय नोखा नगर परिषद अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं तिरंगा यात्रा
निकाली गई तिरंगा यात्रा का प्रतिनिधितत्व
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के शिक्षक श्याम लाल सिंह के द्वारा किया गया । साथ ही साथ तिरंगा यात्रा में विद्यालय के सहयोगी शिक्षक व शिक्षिका लोगों का काफी सराहनीय भूमिका रही । तिरंगा यात्रा के दौरान विद्यालयों के छात्र व छात्राओं के द्वारा भारत माता की जय , वंदे मातरम के गगनभेदी नारे लगाए जा रहे थे । उस दौरान सभी छात्र व छात्राओं के बीच अपने भारत माता एवं शहीद हुए वीर सपूतों के सम्मान के प्रति हाथों में तिरंगा लिए काफी उमंग देखा गया ।
जिससे आजादी की यादों को ताजा करवाया गया । साथ ही आजादी के संघर्ष के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक किया गया मौके पर उपस्थित शिक्षक ललन प्रसाद, उमेश सिह, नंद ओझा सहित छात्र छात्राओं मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!