फूड प्वाइजनिंग से नौ बीमार
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा( रोहतास ) नोखा क्षेत्र के हंसनाडीह गांव में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के नौ व्यक्ति बीमार हो गए ।जिनक इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। बताया जा रहा है कि सावन पूर्णिमा के अवसर पर घर में पकवान बनाया गया था। यह पकवान खाने के बाद एक परिवार के सभी सदस्य बीमार पड़ गए। जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। बीमार सुदर्शन सिंह बताया कि बाजार से रीफाइन खरीद करके घर ले गया था जिनमें के पकवान बना था । जिसके खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य बीमार पड़ गए। बीमार होने बाले में सुदर्शन शाह, अभिषेक कुमार, हिरामुनी देवी, लालसा देवी, माया देवी, राहुल कुमार, कोमल कुमारी ,सुरेंद्र शाह ,राहुल, को प्राथमिक स्वास्थ्य में इलाज कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!