Breaking News

इमामबाड़ा पर चादर की गई पोशी


रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट

 नोखा( रोहतास ) नगर परिषद नोखा के पश्चिम पट्टी में इमामबाड़ा पर चादर पोषी की गई। मुहर्रम पर्व के सातवी के अवसर पर इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार सातवीं के अवसर पर चादर पोशी की गई। इनमें कौमी एकता नजारा देखने को मिला। यहां पर कई लोगों द्वारा मन्नत भी मांगी गई। चादर पोषी के दौरान फातेहा भी पढ़ा गया। इसमें नगर परिषद के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से लोग उपस्थित होकर के चादर पोशी में भाग लिया और फातेहा पढा। इसमें मुसलमानों के अलावा हिंदू भी उपस्थित रहे। मोहर्रम कमेटी द्वारा भव्य तैयारी की गई थी और प्रशासन उपस्थित रही। इमामबाड़ा पर सजावट के साथ ही मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष बाबू द्वारा इसमें श्रद्धालुओं का हर सुविधा का ध्यान रखा गया। वहां पर फातेहा पढ़ने के बाद लोगों ने प्रसाद का वितरण किया। मोहर्रम कमेटी द्वारा उपस्थित सभी खलीफा ने श्रद्धालुओं के हर ख्याल का ध्यान रखा। इस मौके पर मोहर्रम कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अफताब आलम, इम्तियाज अली, सदरुद्दीन अंसारी, इसराइल अंसारी, गुलाम गौस हाशमी ,अजहर हुसैन, सहित नगर परिषद के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!