Breaking News

रात्रि विश्राम कार्यक्रम नोखा प्रखंड में बुधवार को होगा आयोजित


रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट

नोख ( रोहतास) प्रखंड मुख्यालय पर एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में सभी विभागों की बैठक की गई। एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को नोखा प्रखंड के चनकी पंचायत में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार का रात्रि विश्राम कार्यक्रम आयोजित होने की संभावना है। जिनमें प्रखंड के सभी विभागों की समीक्षा बैठक की जाएगी ।इसलिए सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि अपने सभी कार्यों को सुदृढ़ कर ले। समीक्षा बैठक में कहीं भी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। बैठक की पूरी तैयारी की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक के पहले सभी विभागों के कार्य को समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। एसडीओ ने बताया कि बुधवार को रात्रि विश्राम का कार्यक्रम नोखा प्रखण्ड के चनकी पंचायत के पंचायत सरकार भवन पर आयोजित होने की संभावना है। जिसको लेकर के बैठक की गई। इस बैठक में वीडियो देवेंद्र कुमार पासवान, सीओ सुमन कुमार मनरेगा पदाधिकारी पवन कुमार आपूर्ति पदाधिकारी सजीव तिवारी लोहिया स्वच्छता अभियान के बीच आलोक आनंद,पंचायत समिति सदस्य रामप्रवेश पांडे, झलास बाबा ,जेईई रश्मि कुमारी, सहित कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!