Breaking News

हैल्दी बेबी शो का किया गया आयोजन


रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट

नोखा (रोहतास)शनिवार को हैल्दी बेबी शो का आयोजन प्रथमिक स्वस्थ्य केंद्र में अस्पताल में किया गया। इसमें जहां बच्चों के स्वास्थ्य के आधार पर विजेताओं की घोषणा की। वहीं हेल्दी बेबी शो में आए अभिभावकों को नवजात की देखभाल के टिप्स दिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवजात शिशु देखभाल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शनिवार को शो का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार माताओं को बताया कि छोटे बच्चों की देखभाल किस तरह की जाए, ताकि यह बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हो सकें। 
विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय प्रताप ने कहा कि छह साल से नीचे के बच्चों को माता का दूध ही सर्वोत्तम मुक्त है। उसे बोतल से दूध नहीं पिलाना चाहिए 6 माह से ऊपर के बच्चों को दलिया अन्य पदार्थ देनी चाहिए ।वही समय-समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर के डॉक्टर से राय लेनी चाहिए। डॉ प्रताप ने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के लिए टीकाकरण किया जाता है ।जो की पूरी तरह से मुफ्त है और बच्चों को रोग मुक्त रखने के लिए टीकाकरण सभी बच्चों कराया जाना जरूरी है। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आशा प्रबंधक रिजवान आलम, प्रबंधक मुकेश कुमार, विनोद कुमार, राजू कुमार सिंह, संतोष कुमार, संतोष कुमार , अरविंद कुमार उपाध्याय, शहाबुद्दीन सहित मुख्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभी कर्मी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!