शोक सभा का आयोजन कर दी गई पूर्व सरपंच के निधन पर श्रद्धांजलि
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग - सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के बाजितपुर चकस्तूरी पंचायत के पूर्व सरपंच जगदेव पंडित के निधन पर शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इस संबंध में बताया गया कि पूर्व सरपंच जगदेव पंडित का निधन 91 वर्ष की अवस्था में 15 अगस्त को हो गया था।वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।बताया गया कि जगदेव पंडित लगातार दो बार बाजितपुर चकस्तूरी पंचायत के सरपंच रहे और अभी वर्तमान में उनकी पत्नी फुलझड़िया देवी पंचायत की सरपंच है।
शोक सभा को संबोधित करते हुए लोगों ने जगदेव पंडित के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा समाज हित में काम किया और लोगों को मिलजुल कर रहने की सलाह देते रहे।कहा कि उन्होंने जो मापदंड समाज में स्थापित किया है वह बहुत ही ऊंचा है।शोक सभा की पंच शत्रोहन राय ने किया।इस शोक सभा में जिला पार्षद उपेंद्र राय,मदन राय,मुखिया रामलाल चौधरी,अख्तर हुसैन,अशोक तिवारी,सतीश चंद्र प्रसाद,चंदेश्वर पंडित,योगेंद्र ठाकुर,प्रेम सागर,मोहम्मद हदीस,नगीना पंडित,राजेश्वर पंडित,अविनाश पंडित,अरविंद पंडित,मुंडन पंडित,प्रमोद चौहान,आदि सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!