11 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त गिरफ्तार
वैशाली: महुआ:-महुआ कांड संख्या 484/2011, 147/ 147/ 149/353/ 307/379 /511/153 /186 ipc सरकारी काम में बाधा हत्या का प्रयास, संप्रदायिक दंगा फैलाने वाले अभियुक्त रविशंकर पासवान पिता स्व वुधन पासवान, अजय पासवान पिता नंदलाल पासवान, राजकुमार मांझी पिता संगरी मांझी सा विरला लखनसेन, विरेन्द्र सहनी पिता वालेश्वर सहनी सा कर्नपुरा, राम व्रीक्ष मांझी सा कर्नपुरा ये सभी 11 वर्षों से फरार चल रहे थे सभी थाना महुआ को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!