बिजली की करंट से एक 60 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत
वैशाली: पातेपुर थाना क्षेत्र के निरपुर पंचायत के कुशाही गांव में बिजली की करंट से एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार निपुर कुशाही गांव निवासी स्वर्गीय जमेदार राय के 60 वर्षीय पुत्र रामपुकार राय खेत से पशु चारा लेकर घर आए थे इसी क्रम में घर पर चल रहे स्टेन फैन को हटाया स्टेन फैन में करंट होने के कारण उन्हें बिजली की करंट लग गयी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई घटित घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया है स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है। घटित घटना पर पुर्व मुखिया शुसील प्रसाद यादव ने गहरी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!