Breaking News

स्वास्थ्य जांच हेतु विशेष शिविर का किया गया आयोजन


वैशाली: 
सहदेई बुजुर्ग - देसरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में हुई मौत एवं सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के नयागांव पूर्वी,नयागांव पश्चिमी आदि पंचायतों में कई लोगों के गंभीर रूप से बीमार हो जाने की खबरों के बीच जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड के नयागांव पूर्वी,नयागांव पश्चिमी,सुलतानपुर एवं मुरौवतपुर में संभावित रोगियों के स्वास्थ्य जांच हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० सुनील केसरी ने बताया कि प्रखंड उक्त पंचायतों में 7 एवं 8 अगस्त को संभावित रोगियों के स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्सा दल का गठन किया गया है।उन्होंने बताया कि प्रथम दिन रविवार को 200 से अधिक मरीजों से अधिक की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवा आदि उपलब्ध कराया गया।उन्होंने बताया कि वह स्वयं एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहदेई बुजुर्ग की चिकित्सक डा० अनिता चौधरी एवं डा० जीएन पांडे ने सभी संभावित रोगियों की जांच की है।इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मी इंद्रजीत कुमार,रामबली पासवान,राज किशोर राय,आदित्य कुमार,दीनानाथ राम,चंद्रकेत राय आदि ने भी शिविर में सहयोग किया।उल्लेखनीय है कि 2 दिनों पूर्व देसरी थाना के मुरौवतपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई थी।

जबकि नयागांव पूर्वी एवं नयागांव पश्चिमी पंचायत आदि में कई लोगों के गंभीर रूप से बीमार होने की बात सामने आ रही है।सभी का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में कराया जा रहा है।इस बीच जिला पदाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ ही माइकिंग करा कर लोगों से चिकित्सक दल से मिलकर स्वास्थ्य जांच कराने की भी अपील की जा रही है।लोगों से कहा जा रहा है कि जो लोग भी नशा के कारण बीमार पड़े हैं वह आकर चिकित्सक से मिलकर अवश्य संपर्क कर लें ताकि उनके जीवन की रक्षा की जा सके।साथ ही माइकिंग से नशा न करने की अपील भी की जा रही है।माइकिंग दौरान प्रखंड के नोडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी डा० मो० इस्माइल अंसारी के साथ ही अंचलाधिकारी रमेश कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा०सुनील कुमार केसरी एवं देसरी थाना की पुलिस लगातार कैंप किए हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!