तेज रफ्तार मारुति वैन ने मां बेटे को रौंदा मां की मौत घटनास्थल पर बेटा घायल
वैशाली: महुआ थाना क्षेत्र के फतुहा पुल पर 1 तेज रफ्तार की मारुति वैन की टक्कर में 1 महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ रहा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया । जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि महिला व बच्चा पैदल पैदल ही सड़क किनारे से आ रहे थे तभी 1 तेज रफ्तार की मारुति वैन की टक्कर से महिला की मौत वहां हो गई । महिला की पहचान रूबी देवी के रूप में की गई है वह फतुहा कि स्थानीय निवासी बताई जा रही है ।लोगों का कहना है कि प्रशासन की गाड़ी वहां ठीक नज़दीक में ही फतुहा पुल के थोड़ी दूरी पर ही खड़ी थी परन्तु तेज रफ्तार की मारुति वैन कि उसने केवल तस्वीर खींचकर उसे छोड़ दिया .महिला के साथ रहा बच्चा भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है जिसे स्थानीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!