मध निषेद अधिनियम समेत विभिन्न मामले में भेजा गया जेल
वैशाली: महुआ:-मध निषेद अधिनियम मामले के अभियुक्त सुपौल टरिया पंचायत के मुकेश कुमार, चांदपूरा सलखंन्नी के राम प्रवेश मांझी, चांदपूरा थाना के ओम प्रकाश मांझी , महुआ थाना कांड संख्या 429/22 304 दहेज हत्या में कादिलपुर महुआ के मुकेश राय वही महुआ थाना कांड संख्या 522/22 में सोनु कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!