बीपीएससी 40 वां एवं 49 वां स्थान प्राप्त कर अपने गांव एवं क्षेत्र का नाम रौशन
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार प्रखण्ड के हसनपुर हबराहा गांव निवासी एवं चमरहरा में रहकर पढ़ाई पूरी करने बाले दो छात्रों ने बीपीएससी 66 वीं परीक्षा में क्रमशः 40 वां एवं 49 वां स्थान प्राप्त कर अपने गांव एवं क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
इस सम्बंध में बताया गया कि महनार प्रखंड के हसनपुर हवराहा गांव निवासी अरविंद कुमार सिंह एवं शर्मिला सिंह के पुत्र अपूर्व ने बीपीएससी 66 वीं परीक्षा में 40 वां स्थान हासिल किया है अपने पुत्र की इस कामयाबी पर घर के परिवार के सदस्यों माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों के साथ गांव एवं क्षेत्र के लोगों में भारी प्रसन्नता है लोगों ने इस कामयाबी के लिए अपूर्व को ढेर सारी बधाई दी है बताया गया कि अपूर्व के पिता डीएसओ रांची के पद से सेवानिवृत्त हैं।अपूर्व की प्राथमिक शिक्षा डॉन बास्को स्कूल पाटलिपुत्र पटना से एवं स्नातक की शिक्षा डीपीएस आरके पुरम से किया हैं।अपूर्व ने रुड़की से आईआईटी की शिक्षा भी प्राप्त किया है।अपूर्व की माता का शर्मीला सिंह गृहिणी हैं।
अपूर्व एक भाई और एक बहन हैं।बहन अपराजिता सिंह वाशिंगटन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ सांइस की पढ़ाई कर रही है।अपूर्व के बड़े पापा अंजनी सिंह व्यवसायी हैं।चाचा अरुण कुमार सिंह,अजित कुमार सिंह,रमेश कुमार सिंह,सुरेश कुमार सिंह,मुकेश कुमार सिंह,भाई विकाश वैभव,विवेक वैभव आदि ने अपूर्व को उसकी सफलता के लिये बधाई दिया है।वही दूसरी ओर महनार प्रखण्ड के चमरहरा गांव स्थित आने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करने बाले अनुभव कुमार ने भी बीपीएससी परीक्षा में 49 वां रैंक हासिल कर अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।इस संबंध में बताया गया कि समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के इनायतपुर धमौन गांव निवासी संजीव कुमार झा एवं रेखा देवी के पुत्र अनुभव कुमार महनार प्रखंड के चमरहरा गांव निवासी जितेंद्र कुमार झा के नाती हैं।
वह बचपन से ही चमरहरा में अपने नाना के घर पर रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की है।बताया गया कि उन्होंने मध्य विद्यालय चमरहरा से प्राथमिक शिक्षा एवं उच्च जगदीश विश्वविद्यालय चमरहरा से हाई स्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की है।आरपीएस कालेज चकेयाज से स्नातक की शिक्षा हासिल की है।अनुभव कुमार दो भाइयों में सबसे बड़े हैं।वह यहां महनार के पूर्व डीसीएलआर और वर्तमान में सीतामढ़ी जिला के पुपरी के डीसीएलआर ललित कुमार सिंह की ओर से संचालित निशुल्क मार्गदर्शन केंद्र से जुड़कर बीपीएससी की तैयारी कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!