Breaking News

बीडीओ मनोज कुमार राय ने प्रखंड के भेरोखरा पंचायत पहुंच कर औचक निरीक्षण


वैशाली:
बिहार सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में प्रखंड के चयनित दो पंचायतो में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी संस्थानों, अमृत सरोवरों, आंगनवाड़ी केंद्रों समेत अन्य योजनाओं की जांच कर स्थिति का अधतन रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त होने पर बीडीओ मनोज कुमार राय ने प्रखंड के भेरोखरा पंचायत पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत कार्यालय द्वारा स्थिति की रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराया गया है।

 बुधवार को बीडीओ मनोज कुमार राय ने सरकार के मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश के आलोक में प्रखंड के भेरोखरा पंचायत में पहुंच कर पंचायत सरकार भवन, पुस्तकालय, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकानें, अमृत सरोबर, ग्रामीण सड़के,स्कूल कॉलेज,नाली गली योजना आदि की स्थिति का स्थल पर पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर जेई अभय कुमार, पंचायत सचिव सुनील कुमार बैठा, स्थानीय मुखिया आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!