Breaking News

युवा लोजपा रामविलास का जिला संगठन किया गया विस्तार


वैशाली:
गणेश द्वार के निकट,पतालेस्वर नाथ मंदिर,कटरा मोहल्ला, हाजीपुर में पवन राज प्रदेश महासचिव के आवास पर युवा लोजपा रामविलास का जिला संगठन विस्तार किया गया जिसमे मुख्य अतिथि डा.अच्छुतानंद सिंह राष्ट्रीय महासचिव,पूर्व विधायक महनार वही विशिष्ट अतिथि के रूप में साजेश पासवान शामिल हुए । वैशाली जिले के विभिन्न प्रखंडों से बहुत सारे युवा साथी को पद भार दिया गया l

कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष उज्जवल कन्हैया ने किया वही संचालन प्रदेश सचिव सोनू सूद ने किया l

कार्यक्रम का संबोधन करते हुए अच्युतानंद सिंह ने पार्टी के विशेष खूबियों को गिनाते हुए नए युवा साथियों को पार्टी में कार्य करने के लिए प्रेरित किया l

वही कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए प्रदेश महासचिव पवन राज ने पार्टी मे आये नए युवाओं में एक अलग जोश भरते हुए दिखे वहीं पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया l

जिसमे जिला अध्यक्ष उज्जबल कन्हैया जी के द्वारा सूरज कुमार, विश्वरंजन कुमार, प्रशांत कुमार, राजीव पासवान ,विकाश कुमार को युवा जिला सचिव पद एवम् हिमांशुनाथ जी रौशन कुमार कुशवाहा, निशांत केशव, उमेश कुमार सिंह, भरत सिंह को युवा जिला महासचिव तथा बिपलू कुमार उर्फ बबलू को युवा जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया ।।

इस सभा में उपस्थित हुए राष्ट्रीय महासचिव अच्युतानंद सिंह, प्रदेश महासचिव साजेश पासवान युवा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल कन्हैया प्रदेश महासचिव पवन राज,संजय पासवान, प्रदेश सचिव सोनू सूद,नीरज निराला,मीडिया प्रभारी नितेश कुमार सिंघानिया,विशाल कुमार ,उदय कुमार, सन्नी सनयाल, मोहमद समीर खान, विक्की कुमार , अभिजीत मालाकार इत्यादि लोग सामिल हुए एवम् आदरणीय चिराग पासवान जी के बिजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को गांव गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!