नव नियुक्त पंचायत सचिवों के प्रशिक्षण का जिलाधिकारी ने किया दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन
वैशाली: हाजीपुर- : जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा समाहरणालय सभागार में नव नियुक्त पंचायत सचिवों के लिए जिला पंचायत राज शाखा के तत्वावधान में एक सप्ताह के लिए आयोजित प्रशिक्षण का आज दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित 92 पंचायत सचिवों को शुभकामना दी गयी और अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा क्षेत्र में पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से कार्य करने की नसीहत दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोगों को महत्वपूर्ण दायित्व दिया जा रहा है।सभी तरह के नियमों की अच्छे से जानकारी प्राप्त करें तथा पंचायत के माध्यम से किये जाने वाली सभी कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी रखें।
सरकारी राशि का उपयोग और उसका लेखा संधारण इन सब चीजों को बारिकी से सिखें।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान लेखा संधारत का व्यवहारिक जानकारी देने के लिए इन लोगों को पूर्व में संधारित लेखा की प्रति भी दिखायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी योजना का प्रस्ताव कैसे लेना है,वार्डो को राशि कैसे हस्तांतरित की जानी है , वित्त आयोग से प्राप्त राशि का कैसे उपयोग करना है इन सभी चीजों को ठीक से समझ लें तथा जहाँ भी जरूरी हो उसे पूछ लें। जिलाधिकारी के द्वारा ग्राम सभा के आयोजन एवं अविश्वास प्रस्ताव के बारे में खुद जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री हरेन्द्र राम, प्रशिक्षक श्री राजकुमार पासवान, अनिता कुमारी,कार्तिक कुमार एवं अभय कुमार उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!