Breaking News

बैंक लिकेज के माध्यम से स्वयं साहायता समूह रोजगार बढ़ाने का करें प्रयास:- जिलाधिकारी


वैशाली: 
हाजीपुर :- जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा आरडीएस पैलेस हाजीपुर में जीविका एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वयं सहायता समूहों के वित्तीय समावेशन के कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा गया कि बैंक आगे आये और जीविका समूहों को क्रेडिट लिंक उपलब्ध करायें ताकि जीविका अपने रोजगार एवं व्यवसाय को बढ़ाने में सफल हो सके । जिलाधिकारी ने कहा कि वैशाली जिला में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का इस मामले में सहयोग सराहनीय है ।

 यहाँ उपस्थित एलडीएम से जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य बैंक भी उदारता पूर्वक जीविका से जुड़े इसके लिए प्रयास करें । जिलाधिकारी ने कहा कि बैंक प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय लिंकेज निर्धारित समय सीमा के अंदर उपलब्ध करा दें ताकि जीविका को अपने रोजगारी विस्तार में परेशानी न हो । उन्होंने कहा कि वैशाली जिला में जीविका में बड़ी सम्भावनाएँ है और स्वयं सहायता समूह के कार्य भी सराहनीय है । आज जीविका दीदी हर क्षेत्र में कार्य कर रही हैं । इन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है । एक बैंक सखी - एक पंचायत के तर्ज पर वैशाली जिला के सभी पंचायतों में यह व्यवस्था खड़ी करने की बात कही गयी । जिलाधिकारी के द्वारा जीविका दीदीयों से उनके शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी और उन्हें बढ़ - चढ़ कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया ।

 जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य के दौरान अगर कोई परेशानी या अड़चन आ रही है तो मुझे जरूर बताया जाय । उसका समाधान निकालने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा । आज के कार्यक्रम में जीविका के 2175 स्वयं सहायता समूहों को 30 करोड़ 08 लाख 50 हजार का वित्तीय समावेशन उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक , हाजीपुर के द्वारा किया गया । इस राशि का डमी चेक जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रभात रंजन तथा प्रबंधक श्री महेन्द्र प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर श्री अरूण कुमार , उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के पदाधिकारी , 250 से अधिक जीविका दीदी , सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!