हाजीपुर प्रखंड के हरिहरपुर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
वैशाली: हाजीपुर:- जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा हाजीपुर प्रखंड के हरिहरपुर में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र का निरीक्षण किया गया एवं सम्पूर्ण परिसर का भ्रमण कर एक - एक कार्य की जानकारी प्राप्त की गयी।केन्द्र पर उपस्थित वरीय वैज्ञानिक के द्वारा वहाँ पर किये जा रहे कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी गयी।जिलाधिकारी पहले मिट्टी जाँच केन्द्र गये और वहाँ के जाँच प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी ली।
वहाँ पर बताया गया कि प्रत्येक प्रखंड के पाँच पंचायतों की मिट्टी का नमूना संग्रहण कर उसका जाँच किया जाता है।यहाँ पर कोयल पक्षी के सम्बर्द्धन के लिए कोयल विकास परियोजना का अवलोकन किया गया।बताया गया कि लगभग 2500 रूपया में इसका यूनिट तैयार हो जाता है जिसमें 10 से 15 चूजें होते हैं।विज्ञान केन्द्र के परिसर में लगाये गये औषधीय एवं अन्य दूसरे महत्वपूर्ण पौधों के बारे में बताया गया। यहाँ पर मधुमक्खी पालन , केचुआ उत्पादन इकाई एवं बटेर प्रदर्शनी इकाई का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी कक्ष में हस्तकला के बारे में जानकारी दी गयी।केले के रेशे से तैयार सामाग्रियों को भी दिखाया गया और इसके लिए जीविका दीदी को दी जा रही प्रशिक्षण के बारे में बताया गया।
दरअसल जिलाधिकारी के द्वारा एक जिला- एक उत्पाद के तहत वैशाली जिला में केले के विकास और इसके रेशे से बनने वाले उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए जीविका दीदीयों को कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से प्रशिक्षण देने का निदेश पूर्व में दिया गया था। आज जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही जीविका दीदीयों से मिलकर उनके द्वारा अभी तक क्या - क्या सीखा गया की जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस व्यवसाय में बहुत संभावनाएँ है। अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर इस क्षेत्र में बेहतर करें । इसको लेकर जिलाधिकारी के द्वारा शुभ कामना भी दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रही जीविका दिदियों की सूची उनके मोबाईल नं० के साथ बना ली जाय । यहाँ पर शेड का निर्माण कराने तथा भवन के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव देने का निदेश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया ताकि उस प्रस्ताव के आलोक में विभाग से वार्ता कर यह कार्य करायी जा सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ वरीय वैज्ञानिक एवं प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र सुनीता कुशवाहा , रेशा निष्कर्षण अभियंता कुमारी नम्रता , विषय वस्तु विशेषज्ञ कविता वर्मा , प्रेम प्रकाश गौतम , प्रिया दास एवं डॉ ० अनूप कुमार सिंह सहित कृषि विज्ञान केन्द्र के कर्मचारीगण , जिला कृषि पदाधिकारी तथा सहायक निदेशक उद्यान उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!