Breaking News

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया


वैशाली:
हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। वही इस घटना को बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। वही बतया जा रहा है की घटना नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक की है। यहां अपराधियों ने पटना के एक कारोबारी के कर्मी से करीब साढ़े 6 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पटना के कारोबारी का कर्मी पप्पू कुमार सोनपुर से कलेक्शन का पैसा लेकर बाइक से पटना लौट रहा था। इसी दौरान नगर थाना के नखास चौक के पार पहले से घात लगाए बदमाशों ने हथियार के बल पर उससे 6 लाख 48 हजार रुपए लूट गए। इसके साथ ही बदमाश उसकी बाइक भी लूटकर फरार हो गए। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों और कारोबारी के कर्मी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!