Breaking News

वैशाली जिला में रोपनी का 88% लक्ष्य प्राप्त


वैशाली:
जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में की गई कृषि टास्क फोर्स की बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में धान की रोपनी का जो लक्ष्य निर्धारित था उसका 88% प्राप्त कर लिया गया है। जिला में सहदेई बुजुर्ग और चेहरा कला प्रखंड में सत प्रतिशत रोपनी कर ली गई है। गोरौल में 98% पातेपुर में 90% बिदुपुर में 91% रोपनी का कार्य पूरा किया जा चुका है सबसे कम रोशनी राघोपुर में हुई है जो लक्ष्य के मात्र 71% ही रही है ।जिला में कुल 54000 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 48000 हेक्टेयर में धान की रोपनी का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस पर जिलाधिकारी के द्वारा संतोष व्यक्त किया गया और कहा गया कि राघोपुर सहित जिन प्रखंडों में रोपनी 90% से कम है वहां अब विशेष ध्यान दिया जाए। वर्षापात के बारे में पूछने पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि अभी वर्षापात में 44% की कमी दर्ज की गई है परंतु अगले दो दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है। तिरहुत नहर प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उनके विभाग को जो लक्ष्य दिया गया था उसका 87% लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।

 जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ वर्ष 2022 के अंतर्गत किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिए जाने की तिथि 1 अगस्त 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक निर्धारित की गई है। अभी तक कुल 412 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें सर्वाधिक पातेपुर प्रखंड से 85 वैशाली प्रखंड से 76 भगवानपुर प्रखंड से 78 आवेदन प्राप्त हुए हैं कुल प्राप्त आवेदनों में 269 रैयती किसानों से तथा 133 गैर रैयती किसानों से प्राप्त हुए हैं। उनके द्वारा बताया गया की पिछले खरीफ वर्ष में 20575 आवेदन प्राप्त हुए थे ।जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया इस कार्य में तेजी लाई जाए ।इस पर इस पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि पिछले बार इसमें कृषि सलाहकारों का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ था अगर इस बार भी उनका सहयोग मिल जाए तो यह जिला इस स्कीम में जिला अग्रणी रहेगा ।इस पर जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिया गया। 

 बैठक में जिलाधिकारी के साथ जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि अभियंता ,जिला सहकारिता पदाधिकारी ,जिला मत्स्य पदाधिकारी , सांख्यिकी पदाधिकारी ,कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ,कार्यपालक अभियंता गंडक नहर परियोजना हाजीपुर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!