Breaking News

पूर्व विधायिका सह राजद नेत्री प्रेमा चौधरी बहुआरा पहुंची, मृतक के परिजनों को दी सांत्वना


वैशाली:
पातेपुर के बहुआरा चौक पर हुए हाइवा हादसा में चार लोगों की मौत और लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगो के घायल होने की जानकारी मिपने पर मृतक के परिजनों से एवं घायलों से मिलने पातेपुर के पूर्व विधायिका सह राजद नेत्री प्रेमा चौधरी बहुआरा पहुंची। बहुआरा पहुंच कर श्रीमती चौधरी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। वही सरकार से मृतक के परिजनों को 20-20 लाख रुपये मुआबजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की सरकार से मांग की। एवं अपने ओर से घायल एवं मृतक के स्वजनों को आर्थिक सहायता की।

 बीते बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बहुआरा गांव के ही दो लोगो की मौत के बाद शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंची पातेपुर की पूर्व विधायिका सह राजद नेत्री प्रेमा चौधरी ने सरकार एवं स्थानीय प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार में चाहे कोई भी विभाग हो कर्मचारी और पदाधिकारी पूरी तरह बेपरवाह है। पातेपुर में इतनी बड़ी हादसा हुई हादसे के बाद मौके पर न तो मेडिकल की टीम पहुंची और न ही घायलों का समुचित ईलाज की व्यवस्था हो सकी है। इसका सीधा प्रमाण घटना के बाद अभी भी कई घायलों का ईलाज बदतर स्थिति में स्थानीय निजी क्लीनिकों में हो रहा है। गरीबो का सुनने वाला कोई नही है। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद सह राजद के जिला महासचिव सीताराम राय, मो0 अनूठे, पूर्व प्रमुख राजनारायण राय, बबलू चौधरी, संजीव यादव, विकाश यादव, पप्पू यादव, रंजीत कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!