पुलिस ने दो अलग अलग मामले में फरार चल रहे दो आरोपी को गिरफ्तार, भेजा गया जेल
वैशाली: पातेपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव से छापेमारी कर दो अलग अलग मामले में फरार चल रहे दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में जहां एक के विरुद्ध कोर्ट का कुर्की वारंट जारी किया गया था वही दूसरा शराब की बिक्री करने के मामले में पुलिस का नामजद आरोपी था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पातेपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष हसन सरदार ने बताया कि थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव से अवैध शराब बेचने के आरोप में थाने में दर्ज मामले का नामजद आरोपी उक्त गांव निवासी संजय कुमार राय के पुत्र रॉबिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया वही उक्त गांव से ही पुलिस ने स्व0 ललन सहनी के पुत्र लालदेव सहनी को गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी लालदेव सहनी के विरुद्ध अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश(सप्तम) के द्वारा कुर्की वारंट जारी किया जा चुका था। पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने के पश्चात आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!