Breaking News

श्री कृष्णा कबड्डी क्लब में वैशाली विधायक ने फीता काटकर किया उदघाटन


वैशाली:
भगवानपुर प्रखंड , के वफापुर बांथु पंचायत मे श्री कृष्णा कब्बड्डी क्लब का आयोजन रविवार के रात्री को कराया गया जिनके मुख्य अतिथि के तौर पे वैशाली विधानसभा के विधायक माननीय श्री सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नू पटेल रॉबिनहुड समाज सेवी भोला सिंह, शिक्षक श्री सरोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट के उद्घाटन किया। इस कमिटी के सदस्यों के नाम मुन्ना कुमार,रोहित आंनद ,मुन्ना कुमार, सूरज गुप्ता,मुन्ना भाई,उदय कुमार मोनू कुमार सहयोगी भाई थे/ जिसमें बहुत सारे खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखलाई जिसमे विजेता टीम प्रतापतांड उप विजेता कैलितांड रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!