Breaking News

सहदेयी बुजुर्ग में शत प्रतिशत रोपनी का लक्ष्य हाँसिल


वैशाली: 
हाजीपुर:- जिलाधिकारी के द्वारा लगातार की जा रही रोपनी के प्रगति की समीक्षा का सार्थक परिणाम भी देखने को मिलने लगा है । आज जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गयी जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वैशाली जिला के सहदेई बुजुर्ग में रोपनी का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है । वहाँ 2446 हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य था जिसे प्राप्त कर लिया गया । 83 प्रतिशत के साथ गौरौल दूसरे तथा 74 प्रतिशत के साथ चेहराकला तीसरे स्थान पर हैं । अभी तक जिला में 65 प्रतिशत की रोपनी लक्ष्य प्राप्त किया गया है । कुल 54 हजार हे ० के विरूद्ध 34900 हे 0 में रोपनी कर ली गयी है । 

हाजीपुर , भगवानपुर और बिदुपुर में रोपनी अभी भी अपेक्षाकृत कम पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इन प्रखंडों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत बतायी । जिलाधिकारी ने कहा कि यूरिया की उपलब्धता सभी जगह सुनिश्चित करायी जाय तथा इस पर विशेष ध्यान दिया जाय कि इसकी कालाबाजारी न हो और रिटेलर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूल न करें । जाँच के क्रम में किये गये कार्रवाई के विषय में पूछने पर कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कुल एक सौ दूकानदारों के विरूद्ध स्पष्टीकरण किया गया था जिसमें से अधिकांश का जबाव प्राप्त हुआ है । उसकी समीक्षा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है । तिरहुत नहर प्रोजेक्ट हाजीपुर के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 16179 हे 0 में रोपनी का लक्ष्य निर्धारित था जिसके विरूद्ध 65 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है ।

 वहीं कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई के द्वारा बताया गया कि पिछले चार दिनों में कुल 23 नलकूप ठीक कराकर पटवन के लिए उपलब्ध कराया गया है । इस प्रकार अब 141 नलकूप चालू स्थिति में आ गये हैं । अभी भी 203 नलकूप खराब हैं । जिला में कुल 344 नलकूप विद्यमान है । वर्षापात की समीक्षा के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि अगस्त के शुरुआती चार दिनों में 49.99 मिली बारिश हुयी जो औसत वर्षापात 43.55 से अधिक रहा है परन्तु अभी भी जून - जुलाई माह के औसत वर्षापात से बारिश 42 प्रतिशत कम हुयी है । बैठक में जिलाधिकारी के साथ जिला कृषि पदाधिकारी , कृषि अभियंता , जिला सहकारिता पदाधिकारी , जिला मत्स्य पदाधिकारी , जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता लघुसिंचाई कार्यपालक अभियंता गंडक नहर परियोजना हाजीपुर कार्यपालक अभियन्ता विद्युत उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!