सड़क दुघर्टना में मृतक व्यक्ति के स्वजनों से भेंट कर विधायक ने दी संतावना
वैशाली: पातेपुर के बहुआरा गांव पहुच कर स्थानीय भाजपा विधायक लखेंदर कुमार रौशन उर्फ लखेंदर पासवान ने भीषण सड़क दुघर्टना में बहुआरा में दो व्यक्ति की मौत के बाद मृतक के स्वजनों से भेंट कर संतावना दीया एवं घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की विधायक लखेंदर कुमार अजीजपुर चांदे गांव भी पहुंचे यहां भी बाइक से गिर कर पुर्व मुखिया के भतिजे की हुई मौत से आहात स्वजनों को ढांढस बंधाया ।इस अवसर पर विधायक लखेंदर पासवान ने कहा की सरकार भी घायलों के बेहतर इलाज के तत्व पर है वहीं मृतक के आश्रितों को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गयी घोषणा की राशि जल्द ही मिल जाएगी इसे लेकर सभी कागजी प्रक्रिया युद्ध स्तर पर पुरी की जा रही है उन्होंने कहा घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी स्वयं घायलों की इलाज की योजना समिक्षा कर रहे हैं। सरकारी अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को कोई कठिनाई न हो इसे लेकर सरकार एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा असफल के चिकत्सकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!