एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग - सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत और कई के बीमार होने की चर्चा शनिवार की सुबह होने के साथ ही इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी।जिसके बाद जिला के एसपी के आदेश पर मामले की जांच शुरू की गई।बाद में जिला के डीएम एवं एसपी भी सहदेई बुजुर्ग प्रखंड पहुंचे और अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम के संबंध में जानकारी लिया।इस संबंध में बताया गया कि शनिवार शुक्रवार की रात में सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के किसान सलाहकार मुरौवतपुर निवासी सुनील कुमार चौधरी की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई थी।
जिसको लेकर कई प्रकार की चर्चाएं होने लगी।वहीं दूसरी ओर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के ही नयागंज के कई लोगों की गंभीर रूप से बीमार होने की बात भी सामने आई।जिसके बाद पूरे मामले को एक दूसरे से जोड़ते हुए कई प्रकार की चर्चा होने लगी।इन सभी के बीच जिला के एसपी ने पूरे मामले की जांच का आदेश महनार के एसडीपीओ को दिया।जिसके बाद महनार के एसडीपीओ एसके पंजियार,एसडीओ सुमित कुमार,महनार थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह,देसरी थाना अध्यक्ष धनंजय चौधरी,प्रखण्ड के बीडीओ डा0 मो0 इस्माइल अंसारी आदि सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की तहकीकात करने में जुट गए।
बताया गया कि उन्होंने सभी बीमार लोगों के घर जाकर उनसे स्वजनों से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।बताया गया कि सुनील कुमार चौधरी के स्वजनों ने हार्ट अटैक से मौत होने की बात बताई।वहीं दूसरी ओर इस सभी जांच एवं पूछताछ के बीच में जिला के एसपी मनीष एवं डीएम यशपाल मीणा भी नयागांव पहुंचे और पूरे घटना के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया।बताया गया कि अधिकारियों के साथ उत्पाद विभाग के अधीक्षक भी मामलों की पड़ताल में लगे रहे।
इसके साथ ही जिला के सिविल सर्जन सुनील चौधरी एवं अस्पताल में इलाज करा रहे सभी लोगों के स्वजनों से भी मिलकर पूरे घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।एसडीओ,एसडीपीओ समेत सभी पदाधिकारियों ने मृतक सुनिल कुमार चौधरी के रिश्तेदार नयागंज के यहां जहां भोज का आयोजन हुआ था वहां जाकर घर के सदस्यों से पूछताछ किया और आवश्यक जानकारी लिया।एसडीओ ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है।इस पूरी कार्रवाई के दौरान कहीं से कुछ भी बरामद होने की कोई सूचना नहीं है।लेकिन एक की मौत एवं कई के गंभीर रूप से बीमार होने की बात सामने आने पर आम लोगों में पूरे घटनाक्रम को लेकर कई प्रकार की चर्चा हो रही।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!