Breaking News

इंटर परीक्षा 2022 में टॉप करने पर कॉलेज द्वारा किया गया वर्षा को सम्मानित


वैशाली:
सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार प्रखंड के चमरहरा गांव निवासी पत्रकार कृत्यानंद सिंह की सुपुत्री वर्षा कुमारी के इंटर 2022 परीक्षा में महनार प्रखण्ड के रामशरण राय महाविद्यालय के टॉपर बनने पर कालेज की ओर से सम्मानित कर हौसलाअफजाई किया गया।बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में महाविद्यालय के निदेशक प्रोफेसर संजय कुमार राय,सचिव शिवदयाल राय,इंटरमीडिएट के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार राय ने संयुक्त रुप से वर्षा कुमारी को कलाई घड़ी आदि देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।बताया गया कि वर्षा कुमारी ने इंटर साइंस की 2022 परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार एवं कालेज का नाम रौशन किया था।सम्मान कार्यक्रम में संजय कुमार राय ने कहा कि वर्षा कुमारी की सफलता इस बात का प्रमाण है कि लोग अब बालिका शिक्षा को लेकर गंभीर हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षा से व्यक्ति में नैतिक मूल्यों का विकास होता है।उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक लड़की के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित होता है।कहा कि वर्षा कुमारी यह सफलता प्रशंसनीय हैं।कॉलेज के सभी शिक्षकों ने वर्षा कुमारी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।वर्षा कुमारी को सम्मान मिलने पर रामशरण राय महाविद्यालय के डायरेक्टर संजय कुमार राय,प्राचार्य प्रमोद कुमार राय,शिक्षक विश्वनाथ राय,किशलय कांत,रत्नेश कुमार सिंह,जीतन झा, इं रविंद्र कुमार सिंह,धीरेंद्र कुमार सिंह,रामनरेश सिंह,मुखिया अशोक कुमार सिंह,इंद्रमोहन सिंह,दादा गुणागर सिंह, राम विनय सिंह आदि ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!