Breaking News

सदर अस्पताल हाजीपुर में मरीजों के साथ किया जाता है खिलवाड़


वैशाली:
सदर अस्पताल हाजीपुर में जिले भर से मरीज रेफर किये जाते हैं बेहतर इलाज के लिए। लेकिन यहां मरीजों के अस्पताल कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी जानवरों जैसा सलूक करते हैं। पूर्व में भी कई बार शिकायतें सीएस वैशाली तक पहुंची। लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों का रवैया नहीं बदला। बेखौफ होकर मनमानी करना रोज की बात हो गयी है। वैशाली प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के समीप रहने वाली महिला जले हुए मरीज का ड्रेसिंग करवाने लेकर आई थी जो बता रही थी कि कई घंटों से बैठा कर रखा गया है और कोई सुन भी नहीं रहा है।

साथ ही जो दवा लगाया जाता है वह बाहर से खरीद कर लाना पड़ता है और ड्रेसिंग के पैसे भी मांगे जाते हैं। वही एक नाबालिग बच्चा टूटे पैर का प्लास्टर कराने के लिए भी कई घंटों से इंतजार कर रहा था। जढुआ हाजीपुर की रहने वाली रेहाना खातून ने स्वास्थ्य कर्मियों पर पहले कागज के लिए दौड़ाने का आरोप लगाया। फिर बतायी कि उसे भी इंतजार करना पड़ रहा है। पूछने पर किसी के कानों तक आवाज नहीं जाती। वहीं एक मरीज को ओपीडी से लेकर आयुष्मान कार्यालय का तक का चक्कर लगाना पड़ा। लेकिन उसने भी बताया कि एक तो दौड़ा दौड़ा कर परेशान कर दिया। उसके बाद दो घंटे से बैठे हैं। लेकिन कोई सुन नहीं रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!