महागठबंधन की सरकार बनने पर महनार में राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार-बिहार सरकार में राजद को शामिल होने और महागठबंधन की एक बार फिर से बिहार में सरकार बनने पर राजद पार्टी की महनार के कार्यकर्ताओं ने मदन चौक पर नगर अध्यक्ष आबिद हुसैन के नेतृत्व में जमकर जश्न मनाया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे के बीच मिठाईया बांटी।साथ ही इस खुशी के मौके पर में कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़ते हुए आतीशबाजी भी किया।इस दौरान कार्यकर्ता तेजस्वी यादव जिन्दावाद लालू यादव आदि नारा लगा रहे थे।
पार्टी के नगर अध्यक्ष आबिद हुसैन ने कहा कि आज सामाजिक न्याय के विचारधाराओं के लोगों और गरीब गुरबों की यह एक ऐतिहासिक जीत हुई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज के परिवेश में एक साहसिक निर्णय लेने के लिए हार्दिक बधाई कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजनीतिक सूझबूझ का परिचय देते हुए महागठबंधन की नई सरकार बनाकर समाज के शोषित और पीड़ित जनता की आवाज बनकर बिहार नहीं पूरे देश को एक नया संदेश दिया है। इस मौके पर राजद नगर अध्यक्ष आबिद हुसैन, जिला महासचिव मनोज राय, अयाज अहमद, इम्तियाज हसन, नगर उपाध्यक्ष अरुण राय, सचिव सुनील चौधरी, दिनेश महतो, इकबाल अहमद, मुमताज अहमद आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!