कबाड़ी दुकान से चोरों ने तीसरी बार चोरी की घटना को दिया अंजाम
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार- पुरानी रोड सब्जी मंडी के समीप एक कबाड़ी दुकान से चोरों ने तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।बताया गया कि महनार बाजार के पुरानी रोड सब्जी मंडी के समीप चोर ने एक कबाड़ी दुकान से चोरी की बारदात को अंजाम देते हुए दुकान से हजारों रुपए का कीमती तांबा पीतल की चोरी कर ली।चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।जिसके आधार पर पुलिस चोर की पहचान करने एवं मामले की जांच में जुट गई है।
घटना को लेकर कबाड़ी दुकानदार नीरज कुमार ने बताया कि उनके दुकान से बीते कुछ दिन पहले दो बार चोरी की घटना हो चुका है।जिस दौरान दुकान में रखे गल्ले का ताला तोड़कर पैसे की चोरी हुई थी।जिसके बाद दुकान में चोरी की घटना को लेकर दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगाया।दुकानदार नीरज कुमार ने बताया दुकान में सीसीटीवी लगाने के अगले दिन फिर से दुकान में चोरी हुई और दुकान के अंदर रखे 25 हजार से अधिक रुपये का तांबा पीतल की चोरी हुई।दुकानदार ने जब सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो चोर की तस्वीर उसमे दिखी।घटना को लेकर महनार थाने में लिखित शिकायत की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!