Breaking News

कुएं में डूब कर एक महिला की मौत


वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार
- महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या एक में कुएं में डूब कर एक महिला की मौत हो गई।इस संबंध में बताया गया कि महनार थाना के हसनपुर दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या एक गांव में कुएं में डूब कर एक 23 वर्षीय महिला रूपा देवी पति भुल्ला मांझी की मौत हो गई।बताया गया कि कुआं में गिरने से हुई इस मौत के बाद परिजनों ने घबराकर शव को कुआं से निकाल कर उसे गंगा नदी में फेंक दिया।इसके बाद मृत महिला के नैहर वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दिया।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस ने मौके से मृत महिला के ससुर शंभू माझी एवं पति भुल्ला माझी को हिरासत में लेकर थाने ले आई और मामले को लेकर पूछताछ किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!