धान की रोपनी का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए करें कार्य:- जिलाधिकारी
वैशाली: हाजीपुर-: वैशाली समाहरणालय सभागार में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हाल में हुयी बारिस का किसान अधिक से अधिक लाभ उठाकर रोपनी को बढ़ायें इसके लिए कृषि विभाग कार्य करे । प्रतिदिन रोपनी आच्छादन की समीक्षा की जाय एवं इससे संबंधित डाटा को अदतन किया जाय । जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त तक जिला में रोपनी का कार्य होती हैं । जिला में अभी तक हुये 42 प्रतिशत रोपनी पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह आँकडा कुछ कम लगता है । हमलोग भी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं और देखते रहते हैं । उन्होंने कहा कि रोपनी 50 प्रतिशत से कम नहीं हुयी होगी । जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में जिन क्षेत्रों में धान की खेती होती है उन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया जाय । डीजल अनुदान की समीक्षा में पाया गया कि अभीतक जिला में 175 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें सबसे अधिक पातेपुर में 73 , महुआ में 46 एवं जन्दाहा में 33 आवेदन प्राप्त हुए हैं । जिलाधिकारी के द्वारा इन सभी आवेदन को निष्पादन करते हुए प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों का उसी दिन निष्पादन करने का निदेश दिया गया । जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराये गये आँकड़ों के अनुसार जिला में 1 अगस्त तक औसत वार्षापात में 46 प्रतिशत की कमी पायी गयी है । इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त तक रोपनी की स्थिति का आकलन करें साथ ही वैकल्पिक फसलों की आकलन कर जरूरत के अनुसार समग्र तैयारी रखें । जिला में पम्पसेट की उपलब्धता के विषय में बताया कि कुल 24296 सेट उपलब्ध है जिसमें लगभग 18 हजार कार्यशील है । जिलाधिकारी के द्वारा अकार्यशील पम्पसेटों की जाँच करा लेने और कार्यशील बनाने का निर्देश दिया गया । कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई के द्वारा बताया गया कि जिला में 344 नलकूपों में 124 नलकूप कार्यशील हैं जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि उर्वरकों की उपलब्धता पर नजर रखी जाय । उर्वरकों की कमी नहीं है । जिले में उर्वरक के 34 थोक विक्रेता एवं 600 खुदरा विक्रेता है । जिलाधिकारी के निदेश पर पिछले सप्ताह सभी की जाँच करायी गयी थी । जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जाँच के दौरान एक सौ दूकान बंदी पायी गयी । जिलाधिकारी ने पूछा इस पर क्या कार्रवाई हुयी । क्षेत्र में अगर मिलीजुली चल रही है तो संज्ञान में लाएँ नही तो कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें । जिलाधिकारी के द्वारा पीएम - किसान सम्मान निधि की समीक्षा करने और इसमें और बेहतर कार्य करने का निदेश दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि समन्वयक किसान सलाहकारों के साथ नियमित रूप से बैठक करें और उनके कार्यों की जानकारी लें । किसान सलाहकार किसानों को प्रोत्साहित करने का कार्य करें । जिलाधिकारी ने कहा कि अगले दस दिनों तक कृषि टास्क फोर्स की बैठक प्रतिदिन की जाएगी और इस बैठक में जो निर्देश दिये जा रहे हैं उसे नीचे तक पहुँचाये ताकि क्षेत्र में कार्यरत कर्मी भी जान सकें । बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी , प्रखंड कृषि पदाधिकारी , कृषि समन्वयक , जिला सांख्यिकी पदाधिकारी , जिला पशुपालन पदाधिकारी , सहायक निदेशक उद्यान , जिला मत्स्य पदाधिकारी , कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!