टाइगर खेल सम्मान समारोह 2022 का हुआ आयोजन
हाजीपुर(वैशाली)टाइगर स्पोर्ट्स क्लब जन्दाहा के सौजन्य से राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर टाईगर खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर जन्दाहा थाना के प्रभारी विश्वनाथ राम,बिहार कौशल विकास मिशन के बृजेश कुमार और मां भवानी ट्रस्ट के चेयरमैन अनिल सिंह ने सभी खिलाड़ियों को मेडल,ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
टाइगर स्पोर्ट्स क्लब के कोच सुरेश कुमार और अमित कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे ही काम करते रहिए और देश का नाम रोशन करते रहिए।इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।सम्मानित किए गए खिलाड़ियों में डब्लू,मलयज, ऋतिक ,अनिमेष ,अनुश्री, विवेक अभिषेक ,विक्रम ,काजल, युवराज ,रोशन, गौतम, गौरव, रानी ,राजन ,चंद्र वती ,गोलू विपुल, अनीश, मंजेश इरफान, अमित भास्कर, माही, दिलशान, मोनू, रोहन, साहिल,और जूही कुमारी आदि शामिल हैं।इस मौके पर थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम,बृजेश कुमार,अनिल सिंह,मुकेश,श्याम सर,रमेश सर, सत्यम सर,अशोक सम्राट सर,विकास सर,सुजीत सर,सुरेश सर,अमित सर,टाइगर स्पोर्ट्स क्लब के संस्थापक व प्रसिद्ध धावक मोहम्मद परवेज उर्फ टाइगर आदि समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!