पुलिस ने शराब तस्करों का पीछा कर 80 लीटर देसी शराब एवं एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल किया बरामद
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग - सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस ने शराब तस्करों का पीछा कर 80 लीटर देसी शराब एवं एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है।इस संबंध में बताया गया कि सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बेचने के लिए शराब को ले जा रहे शराब तस्कर को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया।पुलिस ने शराब तस्करों का पीछा करते हुए सहदेई खुर्द से आलमपुर जाने वाली सड़क में कार्रवाई करते हुए 80 लीटर देसी शराब बरामद किया।
साथ ही मौके से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बीआर 01डी भी/0154 बरामद किया।बताया गया कि शराब तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा।कार्रवाई के दौरान ही रेलवे क्रॉसिंग से ट्रेन गुजरने के कारण शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल एवं शराब छोड़ कर भाग निकले।मामले को लेकर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!