नेहरु युवा केन्द्र ने खेल दिवस पर आयोजित किया बॉलीबॉल प्रतियोगिता
हाजीपुर(वैशाली) नेहरू युवा केंद्र वैशाली (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) की ओर से मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस अर्थात राष्ट्रीय खेल दिवस पर हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में समावेशी और फिट समाज के लिए एक सक्षम के रूप में खेल विषय व्यापक जागरूकता के लिए बॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह द्वारा खिलाड़ियों को बताया गया की सामान्य रूप से लोगों और विशेष रूप से युवाओं में उनकी बढ़ती प्राथमिकताओं और खेल गतिविधियों में भागीदारी के लिए समाज के अंदर जागरूकता अभियान हो सभी युवा शिक्षा के साथ साथ खेल में भी दक्ष होना चाहिए क्योंकि जब हमारा भारत खेलेगा तभी जीतेगा । नेहरू युवा केंद्र मुख्य रूप से समूह खेल आयोजनों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है जो न केवल लोगों के बीच आपसी समझ और बंधन को बढ़ाएगा बल्कि प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा करेगा। व्यक्ति जीवन के सभी क्षेत्रों से लोगों की सामूहिक भागीदारी सुनिश्चित यह लोगों के लिए जीत की स्थिति होगी क्योंकि उन्हें स्वास्थ्य और फिटनेस पर महत्वपूर्ण सुझाव मिलेंगे और खेल और खेलों में उनकी भागीदारी के माध्यम से टीम निर्माण और सामाजिक एकजुटता के सकारात्मक व्यवहार मानदंड भी सीखेंगे। जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे परियोजना) मुनेश कुमार द्वारा बताया गया कि हमेशा युवाओं के बीच खेल को लोकप्रिय बनाने और खेल संस्कृति के विकास पर जोर देना चाहिए और प्रायः खेल की भावना से खेलनी चाहिए क्योंकि आज हमलोग जिनकी जन्मदिन के अवसर आज खेलने के लिए उपस्थित है उनके खेल जीवन में हुई घटना जिसमे उन्होंने विरोधी टीम के खिलाड़ी के व्यवहार से वो घायल हुए फिर भी विरोधी टीम के खिलाड़ी को यह कह कहकर माफ कर दिया की जो तुमने किया ऐसा मैं नही करूंगा तुम निश्चिन्त रहो इससे आहत होकर विरोधी टीम के खिलाड़ी प्रभावित हो गया और और मौका का फायदा गोल पर गोल करके मेजर ध्यानचंद जी ने अपने टीम को जीता लिया था हैं उनसे सीखना चाहिए और खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उपस्थित अधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से परिचय प्राप्त कर किया गया। पहले मैच में यंग स्टार युवा विकास समिति रसूलपुर पट्टी एवम फाइटर यूथ क्लब मदार पुर के बीच हुआ जिसमे यंग स्टार युवा विकास समिति 3-0 से जीता वही दूसरे मैच युवा क्लब दिघी,हाजीपुर एवं स्वामी विवेकानंद युवा मंडल गौसपुर इजरा के बीच हुआ जिसमे युवा क्लब दिघी हाजीपुर 2-1 से जीता जबकि प्रतियोगिता का फाइनल मैच यंग स्टार युवा विकास समिति एवं युवा क्लब दिघी हाजीपुर के बीच हुआ जिसमे युवा क्लब हाजीपुर 2-1 से जीता विजेता एवम अप विजेता टीम मेडल, कप एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रिंस कुमार,हेमंत कुमार,सुजीत गुप्ता,अमित कुमार युवा मंडल के सदस्य राहुल कुमार,आदित्य कुमार, बीटू कुमार ,सोनू कुमार, अंकित, रोहित,हिमांशु ,अमन नेहरू युवा केंद्र वैशाली के प्रासनिक सहायक सिकंदर दास आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!