प्रधान अध्यापक पर लगा चावल बेचने का आरोप, शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग-सहदेई बुजुर्ग - 20 अगस्त को सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के मध्य विद्यालय तोई मठ के प्रधानाध्यापक द्वारा चोरी छुपे चावल बेचे जाने एवं उसके बाद ग्रामीणों की ओर से हंगामा तथा प्रदर्शन किए जाने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहदेई बुजुर्ग ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र ठाकुर स्पष्टीकरण की मांगा है।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार की ओर से सत्येंद्र ठाकुर को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 20 अगस्त को चोरी छुपे चावल बेचा जा रहा था।जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर विद्यालय परिसर में हो हंगामा तथा प्रदर्शन किया।अध्यक्ष सचिव एवं ग्रामीणों ने चोरी कर चावल बेचने,वित्तीय अनियमियत्ता करने,सही ढंग से कार्य संपादित नहीं करने,रसोइयों से मिलकर अध्यक्ष,सचिव को गाली दिलवाने,वरीय पदाधिकारी को भ्रमित करने,सरकारी अभिलेखों के निजी आवास पर रखने,विद्यालय की सामग्री चोरी की सूचना को दबाने का आरोप लगाया है।
जो प्रथम दृष्टया प्रमाणित होता है।कहा है कि आपके कार्यों से विभाग की छवि धूमिल हो रही है।इस कार्य के कारण प्रसाशनिक रूप से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गया था।कहा है कि इस प्रकार का कार्य किया जाना विभागीय नियम तथा प्रधानाध्यापक के आचार संहिता के विरुद्ध है।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा है कि पूर्व में भी 18 जुलाई को स्पष्टीकरण मांगा गया था।जिसका जवाब अभी तक नहीं दिया गया है।इन घटनाओं को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने छात्र हित में तत्काल प्रभाव से पीएम पोषण योजना को संचालित करने के लिए विद्यालय के वरीय शिक्षक मदन मोहन को अधिकृत किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!