Breaking News

अनुमंडलीय स्तर प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया


वैशाली: 
महुआ प्रखंड के अंतर्गत सूरतपुर में स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अनुमंडलीय स्तर प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया है | सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगिता में 10 वर्षीय छात्र सुशील कुमार ने प्रथम स्थान, क्विज प्रतियोगिता में अभिषेक कुमार ने द्वितीय तथा प्रियांशु व सुभाष ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल,माता -पिता, गुरुजनों, गाँव तथा महुआ अनुमंडल का मान सम्मान बढ़ाया है |हमें आज इन सभी बच्चों पर गर्व महसूस हो रहा है साथ ही धन्य है वो माता -पिता जिन्होंने इन्हें जन्म दिया जिसके कारण आज हमलोगों ने अनुमंडल में जाकर विजयी पताका लहराया है | साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों को धन्यवाद देना चाहता हूँ जिनके सहयोग से सफलता प्राप्त की है | आज मैं सभी अभिभावकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूँ आप सभी ने बच्चों का जीवन सुधारने का मौका देते आ रहे हैं | मैं सभी अभिभावकों से निवेदन करना चाहता हूँ कि इसी तरह अपना सहयोग देते रहे और किसी भी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पैरेड में भाग लेने की अनुमति प्रदान करते रहें ताकि मैं अपने सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकूँ | स्कूल के निदेशक शंकर सर ने कहा कि आज मैं बहुत ज्यादा खुश हूँ |मेरी हार्दिक इच्छा है कि मेरा हर बच्चा अपने जीवन रूपी पथ पर सदा अग्रणी रहें | हर बार महुआ के बड़े बड़े विद्यालय के बच्चें प्रथम श्रेणी प्राप्त करते थे, लेकिन सुदूर देहाती क्षेत्र के इन बच्चों ने यह सिद्ध कर दिया कि विद्या बड़े महलों में नहीं, झोपड़ी में भी संभव है | बस आप सभी अभिभावक व हमारे विद्यालय के कर्मशील शिक्षक व शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग इसी तरह मिलता रहें | इन सारी सफलताओं के लिए आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाइयाँ दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!