Breaking News

धुम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,कई जगह कार्यक्रम आयोजित


वैशाली: महुआ:--
स्वतंत्रता दिवस पर महुआ के प्रखण्ड मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचलो व नगर पंचायत में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही।सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में झंडा रोहन के साथ विद्यालयों में गीत और नाटक के जरिये आजादी के दीवाने अमर सहीदो को याद करने के साथ उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।इलाके में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए. वैशाली जीला मुखिया संघ सचिव सह हरिराम उर्फ पहाड़ पुर पंचायत के मुखिया संजीत कुमार ने पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया . इस अवसर पर श्री संजीत कुमार ने पंचायत समेत प्रखंड वासीयों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व है . यह पर्व हर वर्ष 15 अगस्त को आजादी के बाद हमारे देश में मनाया जाता है . मातृभूमि की रक्षा हेतु असंख्य विरो ने अपने जीवन की आहुति दी थी . इस देश को देश प्रेमियों ने अपनी धरती को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने आप को न्योछावर कर दिया था . इन्ही देश प्रेमियों के त्याग और बलिदान के परिणाम में आज हमारा देश स्वतंत्र है .

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!