तीन कार्टन फ्रुटी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, स्कॉर्पियो भी जप्त
वैशाली: महुआ। महुआ पुलिस ने 3 कार्टन फ्रूटी शराब के साथ एक धंधेवखथ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी बीते सोमवार की रात महुआ थाने के सुपौल टरिया गांव से हुई।
गिरफ्तार धंधेवाज को पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में शराब का धंधा चल रहा है। इस बीच की गई छापेमारी की गई। जिसमें एक बोरे में रखें 3 कार्टन फ्रुटी शराब के साथ धंधेधाज धर्मेंद्र कुमार राय को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक स्कॉर्पियो दी जब्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!