शारीरिक दक्षता में सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण 17 से 20 अगस्त तक की जाएगी
हाजीपुर:- वैशाली होमगार्ड कमांडेंड के द्वारा बताया गया कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी बिहार पटना के विज्ञापन संख्या 1/2009 एवं 2/2011 के आलोक में वैशाली जिला के स्वच्छ नामांकन में शारीरिक दक्षता में सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण एवं नामांकन भरने की कारवाई दिनांक 17 अगस्त 2022 से 20 अगस्त 2022 तक प्रशिक्षण केन्द्र बिहार गृह रक्षा वाहिनी जदुआ वैशाली में की जायेगी जिसके तहत विज्ञापन संख्या 1/2009 का दिनांक 17 अगस्त 2022 एवं दिनांक 18 अगस्त 2022 तक और विज्ञापन संख्या 2/11 के लिए दस्तावेज एवं नामांकन भरने की कारवाई 19 अगस्त 20 अगस्त 2022 तक संपादित होंगी ।
सभी अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साईज का 4 फोटो , मूल प्रमाण पत्र जो उन्होंने आवेदन करने के समय संलग्न किया था जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , आवासीय प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होंगे एवं सभी प्रमाण पत्रों का दो प्रति में छाया प्रति भी रखेंगे एवं नामांकन पत्र के प्रारूप पर विधिवत प्रविष्टि करते हुए पूर्ण शालीनता एवं अनुशासन के साथ प्रखंडवार बनाए गए टेबल प्रभारी के समक्ष उपस्थित होंगे । सभी अभ्यर्थी पुलिस द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र अगर उनके पास उपलब्ध है तो लेकर आएंगे तथा स्वयं के प्रति सत्यता एवं प्रमाण पत्रों की सत्यता के संबंध में शपथ पत्र लेकर उपस्थित रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!