मोटरसाइकिल से गिरकर एक 28 वर्षीय महिला की मौत
वैशाली: पातेपुर थाना के चांदपुर फतह पंचायत के नौवाचक गांव की एक 28 वर्षीय महिला की मौत मोटरसाइकिल से गीर कर महुआ पातेपुर मार्ग पर जिरवाड़ा गांव के समीप हों गयी।महिला अपने पति के साथ महुआ जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार चांदपुर फतह पंचायत के नौवाचक गांव निवासी मोहम्मद गुड्डू अपने पत्नी रिवाहना खातुन को बाईक से लेकर महुआ किसी काम से शनिवार की सुबह जा रहा था इसी क्रम में महुआ पातेपुर मार्ग पर जिरवाड़ा गांव के समीप सड़क पर बने ठोक से अनियंत्रित होकर उसकी पत्नी सड़क पर गिर गम्भीर रूप से घायल हो गई आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसके पति ने इलाज के लिए महुआ के एक निजी अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटित घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष रामप्रवेश राय मृतका के स्वजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि उपलब्ध कराई। घटित घटना से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है स्वजनों का रो रोकर बुड़ा हाल बना हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!