समुदायिक पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन
गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट
वैशाली: गोरौल प्रखंड़ के सोंधो दूल्ह पंचायत में सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. इसका विधिवत उद्घाटन करते हुय मुखिया मुन्नी देवी ने बताई की पंचायत में पुस्तकालय की स्थापना से सभी वर्गों के लोगों सुविधा होगी. सभी लोग अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिये पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त कर सकते है. खास कर बच्चो को सामान्य ज्ञान बढाने में यह पुस्तकालय कारगर सावित होगी. पुस्तकालय के क्रियाशील के मौके पर जिला पार्षद रूबी कुमारी ने बताई की इस पुस्कालय में सभी तरह के सैकड़ो किताबे उपलब्ध है. यहां पर हर उम्र के लोगो के लिये किताबें है. पुस्तकालय में ज्ञानवर्धन किताबो के अलावे सभी धार्मिक किताबें भी उपलब्ध है. उद्घाटन समारोह में अन्य दर्जनों लोग सामिल नजर आए।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!