सड़क पर सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े गड्ढे सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने के समान
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीन नगर मुख्य सड़क को स्टेट हाइवे से उत्क्रमित कर एनएच में तब्दील कर दिया गया। लेकिन इसकी स्थिति में कोई सुधार नही हुआ।इस सड़क में नयागंज बाजार से लेकर महनार बाजार एवं उसके आगे लावापुर चौक एवं इसहाकपुर चौक तक में सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े गड्ढे बने हुए हैं।जिससे इस सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने के समान है।सबसे बुरी हालत महनार नगर क्षेत्र में इस सड़क की है।
हाजीपुर-महनार-मोहिद्दीन नगर मुख्य मार्ग को स्टेट हाईवे से उत्क्रमित कर एनएच 322 बी बना दिया गया।लेकिन इसके रखरखाव पर किसी का ध्यान नहीं है।जिसका नतीजा है कि इस सड़क पर चलना जोखिम भरा काम हो गया है।प्रतिदिन इस सड़क से होकर सैकड़ों की संख्या में छोटी-बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं।लोग गड्ढों से बचने के लिए दाएं-बाएं भागने का प्रयास करते हैं।जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है।नयागंज से लेकर महनार बाजार तक सड़क पर छोटे-छोटे गड्ढे बने हुए हैं।जबकि महनार बाजार से लेकर आगे इसहाकपुर चौक एवं लावापुर चौक के निकट स्थिति बहुत ही ज्यादा विकट है।खासकर बरसात के समय में इस सड़क पर चलना जोखिम भरा काम हो जाता है।लावापुर चौक एवं इसहाकपुर चौक के निकट सड़क पर बने गड्ढे में एक से दो फीट तक पानी जमा हो जाता है।जिससे सड़क का अंदाजा नहीं मिलता और लोग गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं।इस सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर महनार के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने जिला के डीएम को भी पत्र लिखा था।जिसमें आग्रह किया गया था कि एनएचएआई को लिखा जाए ताकि सड़क की मरम्मत हो सके।लेकिन आज तक सड़क की मरम्मत ही नहीं हो सकी है।जिस कारण लोगों में आक्रोश है।लोगों का कहना है कि सड़क को एनएच तो बना दिया गया लेकिन आज भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।जबकि स्थिति और ज्यादा बद से बदतर हुई है।लोगों की मांग है कि अविलंब इस सड़क की मरम्मत ही की जाए ताकि इस पर आवागमन सुचारू ढंग से हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!