वैशाली डीएम ने किया हाजीपुर प्रखंड के अरडा पंचायत का भ्रमण
वैशाली: जिलाधिकारी ने कहा मुखिया जी आपके पंचायत में कोई समस्या है तो बतायें हाजीपुर, 11.08.2022 : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा वैशाली जिला के हाजीपुर प्रखंड के अरडा पंचायत का भ्रमण किया गया। इस कम में वहाँ के मुखिया श्री मुकेश राय से पंचायत की समस्याओं के बारे में बताने को कहा गया। मुखिया जी ने बताया कि इस पंचायत में कोई समस्या नहीं है। छोटी-मोटी समस्या कहीं-कहीं पर रास्ते को लेकर है। इस पर वहाँ उपस्थित अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि मुखिया जी को साथ लेकर जहाँ भी ऐसी समस्या है उसका समाधान निकालें।
जिलाधिकारी ने अरड़ा पूर्वी टोला के वार्ड नं0-06 में अर्द्धनिर्मित सामुदायिक शौचालय को देखा और इसे शीघ्र पूरा कराने, इसका रंग-रोदन कराने एवं इस पर स्वच्छता स्लोगन लिखवाने का निदेश दिया गया और कहा गया कि लोग शौचालयों का इस्तेमाल करे इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाय। वहीं महादलित टोले में छोटे-छोटे बच्चों से मिलकर उनसे विद्यालय जाने के बारे में जानकारी ली गयी। यहाँ पर बिजली की उपलब्धता के बारे में पूछने पर बताया गया कि बिजली की स्थिति अच्छी है और बिजली रहती है।
आगे बढ़कर जिलाधिकारी एक चापाकल के पास रूक गये और वहाँ पर नल-जल के बारे में पूछ-ताछ की एक व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि टंकी का पानी समय-समय पर तीन बार मिल रहा है। वही पर लगे एक नल की ओर इशारा कर बताया भी, जिलाधिकारी ने एक बच्चे से नल को चलवा कर देखा गया। यहाँ पर स्थानीय थाना के उपस्थित पदाधिकारी से मधनिषेध के विषय में जानकारी ली गयी और रेड के बारे में पूछ-ताछ की गयी। विकास मित्र से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के बारे में पूछने पर बताया गया कि कुल 75 लोगों का पेंशन प्रमाणीकरण करना अभी बाकी है उसे भी कराया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि हाजीपुर प्रखंड में 94 प्रतिशत लोगों के पेंशन का प्रमाणीकरण करा लिया गया है।
अरड़ा पंचायत के वार्ड नं0-04 में स्थित पंचायत भवन में पुस्तकालय खोलने, उसमें बिहार का मैप एवं उसमें सभी प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकों को रखने का निदेश स्थानीय मुखिया को दिया गया। जिलाधिकारी ने मुखिया जी से कहा कि आप अपने पंचायत में सभी बच्चों को ग्रेजुएट बनायें और इसके लिए सार्थक पहल करे। पंचायत भवन के पास स्थित पोखर के बारे में पूछ-ताछ की गयी और अंचलाधिकारी को जरूरी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा अरड़ा पंचायत के पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया। यहाँ जिलाधिकारी कुछ दिन पहले भी गये थे और यहाँ पर चाहरदिवारी का निर्माण कराने का निदेश दिया गया था। आज के निरीक्षण में आगे से चाहरदिवारी का निर्माण पूर्ण पाया गया। जिलाधिकारी के द्वारा भवन के पीछे भी चाहरदिवारी का निर्माण करा लेने एवं परिसर में पेभर ब्लॉक लगाने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहाँ कि पंचायत के द्वारा जो योजना ली गयी है उसकी सूची भी लगा दी जाय। जिलाधिकारी के द्वारा महादलित टोलों में पानी की निकासी के लिए सोख्ता बनाने का निदेश दिया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर श्री अरूण कुमार तथा प्रखंड एवं अचल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!