Breaking News

48 वर्षीय युवक की संदिग्धाअवस्था में हुई मौत


वैशाली: सहदेई बुजुर्ग -
सहदेई बुजुर्ग ओपी के विक्रमपुर गांव निवासी एक 48 वर्षीय युवक की संदिग्धाअवस्था में मौत हो गई।घटना के बाद से परिवार में मातम है।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी कर रही है।इस संबंध में बताया गया कि सहदेई बुजुर्ग ओपी के विक्रमपुर गांव निवासी स्वर्गीय अरविंद झा के 48 वर्षीय पुत्र राजू झा की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गई।

घटना को लेकर राजू झा के पुत्र ने हत्या करने का आरोप कई लोगों पर लगाया है।राजू झा के पुत्र ने अस्पताल से जुड़े लोगों पर ही अपने पिता की हत्या जहर देकर करने का आरोप लगाया है।बताया गया कि राजू झा सहदेई बुजुर्ग बाजार स्थित जय मा धनमा हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड को चलाते थे।इस हॉस्पिटल को डा0 महेश राय ने उन्हें चलाने के लिए दिया था।घटना को लेकर लोगों का कहना है कि गुरुवार की सुबह राजू झा के शव को एंबुलेंस से लाकर दरवाजे पर रख दिया गया और लोग उसके बाद भाग खड़े हुए।राजू झा की मौत के बाद से परिवार में मातम है।पत्नी एवं अन्य स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।घटना को लेकर सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष सुरेश राम ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि राजू झा की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है।

लोगों के अनुसार राजू झा के मुंह से सफेद झाग निकल रहा था।बताया गया कि बुधवार की रात में ही राजू झा की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी।उन्हें इलाज के लिए हाजीपुर ले जाया जा रहा था।लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने के बाद सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी कर रही है।लेकिन समाचार प्रेषण तक शव को पोस्टमार्टम हेतु नहीं भेजा जा सका है।स्वजनों ने अभी भी शव को अपने कब्जे में रखा है।उनका कहना है कि उनके जो रिश्तेदार हैं वह जब आएंगे तब पोस्टमार्टम हेतु शव को भेजा जाएगा।वहीं दूसरी ओर मौत को संदेहास्पद बताया जा रहा है और इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!