Breaking News

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित जॉब शिविर में अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़ , 421 अभ्यर्थी चयनित


वैशाली: हाजीपुर
:-- जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज जिला निबंधन एवं मरामर्श केन्द्र में जॉब शिविर का आयोजन किया गया । इसमें निजी क्षेत्र की 14 कंपनियों ने शिरकत किया । कैम्प में एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना निबंधन कराया । आवेदन पत्रों की जाँच के बाद साक्षात्कार के लिए 517 अभ्यर्थी उपयुक्त पाये गये । 

साक्षात्कार के बाद कुल 421 अभ्यर्थी जॉब के लिए चयनित किये गयें , जिन्हें डीआरसीसी , वैशाली में 15 अगस्त को आयोजित सामारोह में ऑफर लेटर प्रदान किया जायेगा । इसके पहले जिलाधिकारी ने आज जॉब कैम्प का निरीक्षण किया तथा कम्पनियों के प्रतिनिधियों से वार्ता की । उन्होंने कम्पनियों को वैशाली में अपना यूनिट लगाने हेतु भी वार्त्ता की । उन्होंने कहा कि जिले में औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित करने में जिला प्रशासन एवं सरकार की ओर से पूरी मदद की जायेगी । उन्होंने रोजगार सृजन के लिए विभिन्न संभावनाओं पर विमर्श किया ।

 इस कैम्प में आये कई युवाओं से युवाओं से भी उन्होंने बातचीत की । उन्होंने कहा कि यह शुरूआत है , जॉब कैम्प नियमित अंतराल पर लगातार आयोजित किया जायेगा । इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता , अनुमंडल अधिकारी , जिला योजना पदाधिकारी , जिला नियोजन पदाधिकारी , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( शिक्षा ) , डिस्ट्रीकट पीएमयू लीड वैशाली एवं प्रबंधक , डीआरसीसी सहित कई अधिकारी मौजूद थे । जिला नियोजन पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने बताया कि जो अभ्यर्थी आज कैम्प में शामिल नहीं हो सके हैं , वे 15 अगस्त को पूर्वाह्न में डीआरसीसी में आयोजित जॉब कैम्प में शामिल हो सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!