बेटी को जन्म देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता के की हत्या
वैशाली: पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में बेटी को जन्म देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव का आनन् फानन में दाह संस्कार कर दिया।
इस मामले को लेकर विवाहिता पिता मधुबनी जिले के नगर थाना मधुबनी वसवारा गांव निवासी उमेश यादव ने थाने में दर्ज कराए गए प्राथमिकी में बताया है कि वह अपनी पुत्री रुबी कुमारी का विवाह चार वर्ष पूर्व हिंदु रितिरीवाज से बरडीहा गांव के वार्ड संख्या 5 निवासी राजेश्वर राय के पुत्र संतोष कुमार राय से की थी।विवाह में अपने पुत्री को उपहार स्वरूप नगद रुपए आभुषण महंगें कपड़े आदि दिए थे। कुछ दिन तक ससुराल वालों ने रुबी कुमारी को ठीक से रखा विवाह के दो वर्ष बाद मेरी पुत्री ने एक पुत्री को जन्म दिया जिसके बाद उसके ससुराल वाले मैके से एक लाख रुपए एवं बाइक की मांग करने लगे मेरी पुत्री के द्वारा असमर्थता जताई जाने के बाद ससुराल वाले उसे प्रतारित किया करते थे।
जिसे लेकर समाजिक स्तर पर भी समझौता होने के बाद मेरी पुत्री यहां रहने लगी उसके ससुराल वाले फिर वही दबाव बनाने लगे। एवं प्रताड़ित करने लगे दोबारा पंद्रह दिन पुर्व मेरी पुत्री ने फिर दुसरी पुत्री को जन्म दिया जिस पर ससुराल वाले आग बगुला हो गये और रविवार की रात मेरे पुत्री के पति संतोष कुमार राय , सास देवकी देवी,ससुर राजेश्वर राय,देवर संजय राय ,ननद रुबी कुमारी, आदि के द्वारा मेरी पुत्री रुबी कुमारी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से शव का दाह संस्कार कर दिया। घटित घठना की सुचना पर जब बरडीहा गांव आया तो घटना को सच पाया इस मामले में विवाहिता के पिता उमेश यादव के बयान पर विवाहिता के पति संतोष कुमार यादव सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है एवं मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि पुलिस ने विवाहिता के चिता से जले अवशेष को जांच के लिए ले गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!