Breaking News

धान के खेत से निकौनी कर लौट रहें किसान को गोली मार बाइक सवार हुए फरार


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

 मैनाटांड़: इनरवा थाना क्षेत्र के कौलापुर गांव से पूरब सरेह में धान की फसल का निकौनी कर लौट रहे किसान प्रेम चंद्र दास 63 वर्ष को पूर्व से घात लगाये बाइक सवारों ने गोली मार दी। घटना शनिवार के दिन का है।गोली मारने की हो हल्ला पर आसपास के लोग जूटे तो प्रेमचंद दास के घर वालों को खबर दी गयी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के घायल प्रेमचंद दास को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया।

 मैनाटाड़ अस्पताल में प्रेमचंद्र दास ने बताया कि मैं अपनी पत्नी शाया दास के साथ धान के सोहनी कर लौट रहा था तो एक बाइक पर सवार मेरे ही गांव के गोरंग दास, राकेश दास और निकुंज सवार थे ।और सुगंध दास बगल में खड़ा था। उन लोगों ने छोटा बंदूक से मुझ पर गोली चला दी गोली। मेरे गर्दन के नीचे लगी हुई है । वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मरीज की स्थिति देखने से गोली लगने की बात स्पष्ट नहीं हो रही है। फिर भी बेतिया में जांच के उपरांत ही मामला क्लियर होगा ।वहीं थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। चिकित्सकों के अनुसार गोली मारने की बात स्पष्ट नहीं हो रही है। फिर भी मामले की छानबीन की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!