मैनाटाड़ में 32000 पेड़ लगाये जाने के लक्ष्य को ले वृक्षारोपण की हुई शुरुआत
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: पृथ्वी दिवस के मौके पर प्रखंड के सरकारी विद्यालयों, मुख्यालय सहित प्रखंड के सभी सोलह पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।बीईओ रंजीत कुमार ने बताया कि सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। मौके पर फलदार वृक्ष लगाये गये। वहीं मैनाटाड़ में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अंजनी सिन्हा ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस वृक्षारोपण के दौरान पीओ ने दर्जनों फलदार व छायादार पौधे लगाये। इस मौके पर उन्होंने लोगों से कहा कि को पृथ्वी को बचाने के लिए पेड़ पौधे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगाना बहुत ही जरूरी है। पेड़ पौधे लगाने से पृथ्वी के साथ-साथ जीवन को भी बचाया जायेगा और हरित क्रांति को गति मिलेगी। वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना बेमानी होगा।
ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने का हम सभी संकल्प लें।पीओ ने लोगों को बताया कि वृक्षारोपण के साथ साथ लोगों को मनरेगा के द्वारा रोजगार भी दी जा रही है।एक तरफ पेड़ पौधे लगाने से जहां पार्यवारण को प्रदूषण से बचाया जा रहा है।तो दूसरे तरफ लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।पूरे प्रखंड के सोलह पंचायत में 160 यूनिट यानि 32000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।इसके लिए सभी रोजगार सेवकों को निर्देशित किया गया है। मौके पर मुखिया, शिक्षक, पीआरएस सहित ग्रामीण मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!