बेरोज़गारी और मंहगाई के खिलाफ भाकपा ने संघर्ष तेज करने का निर्णय
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 30 वां अंचल सम्मेलन प्रखंड मुख्यालय में प्रभु गिरी और लक्ष्मण राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन के अवसर पर पार्टी के सभी मृत शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी गयी। सम्मेलन का उद्घाटन जिला भाकपा सहायक मंत्री राधामोहन यादव ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में किसान मजदूरों को एकजुट होकर नफरत की राजनीति को शिकस्त देने का आह्वान किया। वहीं भाजपा जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रांति ने देश-दुनिया की राजनीति पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत करने पर बल दिया ।नौजवान संगठन के जिला नेता तारिक अनवर ने नौजवानों को संगठन को मजबूत कर बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ संघर्ष को तेज करने की बात कही। जबकि अंचल सचिव खलिकुज्जमा ने विगत 4 वर्षों का संगठन राजनीतिक रिपोर्ट कार्ड पेश किया ।जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुये अगले वर्ष के लिए अंचल कमेटी का गठन किया गया। मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!